diaha bhoomi
diaha bhoomi

Gurugram | पूर्व टेनिस स्टार खिलाड़ी मारिया शारोपोवा और पूर्व फॉर्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर के खिलाफ गुरुग्राम की रहने वाली शैफाली अग्रवाल ने धोखाधड़ी का केस किया है। शैफाली ने शिकायत में कहा है कि 2013 में बिल्डर के ब्रोशर में मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर का नाम देख कर उन्होंने सेक्टर-73 के प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया था। महिला की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने बिल्डर और प्रमोटर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 120 B के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शैफाली ने आरोप लगाया कि पूर्व टेनिस स्टार ने साइट का दौरा किया था और एक टेनिस अकादमी और स्पोर्ट्स स्टोर खोलने का वादा किया था। शिकायत में लिखा गया है कि वह परियोजना को बढ़ावा दे रही थी और उन्होंने झूठे वादे भी किए, खरीदारों के साथ डिनर पार्टी की और यह सब परियोजना के लिए किया गया था, जो कभी पूरा नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here