Home AROND US नेपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से परिजन आक्रोशित

नेपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से परिजन आक्रोशित

0
नेपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से परिजन आक्रोशित
Disha Bhoomi

Modinagarनेपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से परिजन आक्रोशित हैं। वह पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। नेपाल सिंह हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना देने जा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पतला मार्ग पर कांटे के पास रोक दिया। इसके बाद पीड़ित परिजनों और पुलिस के बीच में जमकर नोकझोंक हुई। रास्ते में रोके जाने से नाराज परिजनों ने हंगामा किया। हालांकि एसपी देहात की तरफ से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद वह शांत हुए।
निवाड़ी थानान्तर्गत कस्बा पतला निवासी नेपाल सिंह का शव 4 मई को गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के कारण का पता नहीं चल सका था। पुलिस ने मृतक का सिर और बिसरा जांच के लिए फोरंसिक लैब भेज दिया था। 11 मई को मोदीनगर तहसील में प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज हुए बीस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक हत्यारों को पुलिस नहीं पकड़ पाई ।मंगलवार को मृतक के परिजनों सैकड़ों लोगों के साथ हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय गाजियाबाद जाने के लिए निकले। जब वह धौलड़ी मार्ग पर कांटे के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान काफी देर तक गहमागहमी रही। परिजनों व पुलिस की नोकझोंक भी हुई।
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भी परिजन गाजियाबाद जाने के लिए निकल गए। जब वह मुरादनगर थाने के सामने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें फिर से रोक लिया और बताया कि एसपी देहात डॉ0 ईरज राजा आपकी बात सुनने के लिए आ रहे है। इसके बाद मुरादनगर थाने में एसपी देहात ने पीड़ित परिजनों की बात सुनी। एसपी देहात ने परिजनों को जांच कर जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। एसपी देहात द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद परिजन वापस आ गए। इस मामले के लेकर सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का पटापेक्ष कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here