Home AROND US जल्द ही किया जायेगा विद्यालयों में परीक्षाओ का आयोजन

जल्द ही किया जायेगा विद्यालयों में परीक्षाओ का आयोजन

0
जल्द ही किया जायेगा विद्यालयों में परीक्षाओ का आयोजन
disha bhoomi

मोदीनगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि जल्द भी प्रधानाचार्य प्री-बोर्ड और गृह वार्षिक परीक्षा को संपन्न कराएंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों के प्रधानाचार्यों को समय से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया है,  कि शैक्षिक पंचांग के अनुसार प्री-बोर्ड और गृह वार्षिक परीक्षा को संपन्न कराएंगे। किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जितना हो सके जल्द सभी स्कूल अपने यहां परीक्षा कराएंगे, क्योंकि बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। डाॅ0 केएन मोदी साइंस एण्ड काॅमर्स काॅलिज के प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा और कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों की गृह वार्षिक परीक्षा को शैक्षिक पंचांग के अनुसार समय पर संपन्न कराया जायें। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा की तिथि व डेटशीट शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जायेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here