Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar। गिन्नी देवी मोदी कन्या महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण हेतु चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्थशास्त्र विभाग द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने, उनकी रक्षा हेतु स्लोगन व पोस्टर बनाकर महाविद्यालय परिसर में लगाए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 वंदना शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जीवन में पर्यावरण के महत्व को बताया। महाविद्यालय की छात्राओं ने बेकार सामग्री से गमला बनाकर प्राचार्य को भेंट किया। कार्यक्रम का संचालक अर्थशास्त्र प्रवक्ता डॉ0सारिका गर्ग ने छात्राओं के साथ पौधारोपण करते हुए छात्राओं को बताया कि स्वस्थ पर्यावरण ही स्वस्थ शरीर की कुंजी है, जब तक हमारा पर्यावरण साफ और स्वच्छ नहीं होगा, तब तक हम भी शारीरिक और मानसिक रूप से विकास नहीं कर पाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 ऋषिका पांडे, राजनीतिक विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती नूतन सिंह, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 अर्चना मिश्रा सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की छात्राओं पूजा त्यागी, आंचल, काजल, शिवानी, मनी, रिया, अंजलि,पिंकी, कनक, स्वाति,साक्षी, सन्नो, यासमीन व खुशी मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here