Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar शासन के निर्देशों पर मोदीनगर के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए सोमवार को एसडीएम शुभांगी शुक्ला के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग ने पूर्व घोषित अभियान के तहत संयुक्त कार्रवाही करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकािरयों में हड़कंप मच गया।
सोमवार को गोविन्दपुरी स्थित तहसील से अग्रसेन पार्क तक चले अभियान के तहत अतिक्रमणकारी के सामान को प्रशासन द्वारा वाहनों में भरना शुरू किया तो अतिक्रमणकारी प्रशासनिक अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए। सुबह ११ बजे गोविन्दपुरी तहसील के निकट से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। गोविन्दपुरी मुख्य मार्ग बाजार से ठेली पटरी व अतिक्रमणकारियों दुकानदारों द्वारा नाले पर डाले गये लैंडर कासे बुलडोजर से हटवाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यंहा दुकानदारों ने अपना सामान, होटल स्वामी ने तंदूर, बिल्डिंग मैटेरियल, सेनेट्री, सीमेन्ट के चादरें ईटे सहित अन्य सामान सड़क पर रखकर कब्जा कर रखा था। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध जताया जिन्हे एसडीएम शुभांगी शुक्ला पालिका अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह, एनटी स्वाति ने समझाया। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण की सूचना प्रसारित कराने के बाद से ही कुछ दुकानदारों ने तो अपने सामान को अभियान चलाने से पूर्व ही हटा लिया तथा कई दुकानदार अभियान शुरू होते ही अपना सामान समेटने लग गए। अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों ने दो दिन के भीतर अपना सामान हटा लेने का प्रशासन को आश्वासन दिया। इस दौरान कई दुकानदारों ने प्रशासन पर कुछ व्यापारी नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुऐ पक्षपात किये जाने का आरोप मंढ़ा है। इतना ही नही पालिका प्रशासन ने अभियान के प्रथम दिन कुछ दुकानदारों को दो दिन के भीतर अतिक्रमण हटायें जाने को लेकर नोटिस भी थमा दिया है। एक दो स्थानों पर लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन व्यापारी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here