Home AROND US लंबे समय से जलभराव के कारण दिल्ली मेरठ रोड पर गहरे गड्ढे,आक्रोशित लोगों ने दी चेतावनी

लंबे समय से जलभराव के कारण दिल्ली मेरठ रोड पर गहरे गड्ढे,आक्रोशित लोगों ने दी चेतावनी

0
लंबे समय से जलभराव के कारण दिल्ली मेरठ रोड पर गहरे गड्ढे,आक्रोशित लोगों ने दी चेतावनी
Disha Bhoomi

Modinagarशहर की पाॅश काॅलोनी के बाहर इस भयंकर गर्मी के दिनों में भी नाले का पानी कई माह से सड़क पर बह रहा है। जिसके चलते काॅलोनीवासियों ने गुरूवार को हाइवे पर जाम लगा प्रदर्शन किया और लोक निर्माण विभाग व पालिका को जमकर कोसा।
मामला यंहा शहर की सबसे पाॅश कही जाने वाली सोना एंक्लेव कॉलोनी से जुड़ा है। काॅलोनी के मुख्य गेट के बाहर फूड प्लाजा होटल के निकट दिल्ली मेरठ रोड पर महीनों से नाले का गंदा पानी एकत्रित है। जिसकी वजह से कॉलोनी में रह रहे लोगों का कॉलोनी व ग्राहकों का सड़क पर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में प्रवेश बाधित हो रहा है। इस विकट समस्या से आक्रोशित होकर सोना एंक्लेव के निवासियों व सड़क पर स्थित प्रतिष्ठानों के व्यवसायियों ने पूर्व सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्यागी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। इतना ही नही क्षुब्ध लोगों ने हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लगा नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि नीरज त्यागी ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और जाम को खुलवाया। नीरज त्यागी ने बताया कि अभी हाल ही में करोड़ों रुपए के खर्च से पीडब्लूडी विभाग द्वारा दिल्ली मेरठ रोड पर नाले का निर्माण कराया गया था, परंतु पानी की निकासी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऊपर से कई जगह पर नाला अवरुद्ध हो चुका है। इसलिए कॉलोनियों व अन्य प्रतिष्ठानों से आने वाला गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर दिल्ली मेरठ रोड पर एकत्रित हो रहा ह। लंबे समय से जलभराव के कारण दिल्ली मेरठ रोड पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से प्रतिदिन ट्रैफिक जाम व वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं आम बात हो चुकी है। क्षेत्र की आक्रोशित जनता द्वारा स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका को कई बार अवगत कराया जा चुका है, परंतु आज तक भी इस विकट समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका है। स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागों की बेरुखी प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को धत्ता बता रही है। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर स्थानीय प्रशासन ने इस विकट समस्या का जल्द ही कोई हल नहीं निकाला तो क्षेत्र की जनता तहसील का घेराव कर प्रदर्शन करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here