Home AROND US शहीदी सप्ताह के चलते दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने पूरे परिवार का दिया बलिदान

शहीदी सप्ताह के चलते दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने पूरे परिवार का दिया बलिदान

0

शहीदी सप्ताह के चलते दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने एक-एक करके अपने पूरे परिवार का बलिदान दीया। गुरु गोविंद सिंह के चार साहिब जादे की शहादत को समर्पित दशमेश खालसा सेवा समिति की तरफ से 21 तारीख से लेकर 27 तारीख तक सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक चाय ओर रस की सेवा चलाई जा रही है। आज आखिरी दिन की सेवा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी की शहादत को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी से आरंभ हुई आज की सेवा जगह जगह चाय रस बिस्किट ओर चावल का प्रसाद वितरण करते हुए हुई ।अग्रसेन पार्क से लेकर बिसोखर राज चोपला बस स्टैंड से होते हुए रेलवे रोड पर समाप्ति की गई
इस सेवा के चलते सरदार गुरमीत सिंह जीने दशमेश पिता साहेब श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला अंकुर अरोड़ा जी ने बताया की दशमेश पिता और चार साहबजादे की याद मैं ये सेवा चलायी जा रही है ऐसी सेवा आगे भी करते रहेंगे और सेवा निभाते रहेंगे।
इस बीच जो संगत ने प्रसाद ग्रहण किया है उन्होंने भी इस सेवा को बहुत ही सहकार्य बताया है और उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी और उनके पूरे परिवार की शहादत को कभी ना भूल पाएंगे अगर वह ना होते तो शायद आज हम भी ना होते।
आज सातवें दिन की सेवा मे लगभग 1000 से ज्यादा संगत ने प्रसाद ग्रहण किया दशमेश खालसा सेवा समिति मोदीनगर ने दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी और चार साहिब जादे की याद में शहादत सप्ताह के चलते चाय ओर रस के लंगर की सेवा चलायी जा रही है जोकि 21 तारीख से 27 तारीख तक की जाएगी आज 27 दिसंबर की सेवा शुरू करने से पहले गुरु महाराज जी के चरणा मे गुरु घर के ग्रंथ साहिब सरदार अमरजीत सिंह ने अरदास करके सातवें दिन की सेवा आरंभ की जिसमें दशमेश खालसा सेवा समिति मोदीनगर के सभी सेवादारों ने सेवा निभाई।
जिसमें महिलाएं और बच्चों ने आकर सेवा निभाई।
सातवें दिन की सेवा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी से होते हुए अग्रसेन पार्क बिसोखर रोड राज चोपला बस स्टैंड रेलवे रोड मोदीनगर पर की गई ।
जहां स्कूल के बच्चों ने भी प्रसाद ग्रहण किया ओर साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादे की शहादत के बारे में बताया और बच्चों ने साहेबजादौ की मीठी याद में बोले सो निहाल के जैकारे भी लगाए।
जिसमें दशमेश खालसा सेवा समिति के मेंबर अंकुर अरोड़ा सरदार गुरमीत सिंह विकास भसीन सरदार सरबजोत सिंह नैयर जगदीश मदान कपिल कोचर जतिन अरोड़ा हरजीत सिंह हिमांशु थापर सचिन दीक्षित शिवम कोहली परमजीत सिंह शंटी हरनीत सचदेवा दलबीर सिंह आकाश भाटिया पवन खुराना गौरव कोहली अर्जुन मखीजा अक्षय छतवाल विशाल सेठी अंशुल भसीन दिशांत भूटानीअक्षय तरलेजा तरनदीप सिंह साहिल नारंग हैप्पी नारंग आशीष अरोड़ा हरलीन सिंह गुनगुन आराध्या भसीन अनाया भसीन आदि सेवादार उपस्थित थे।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here