मोदीनगर। एसआरएम आईएसटी के कुलाधिपति व निर्वाचन क्षेत्र पैरांबुलर तामिलनाडु से सांसद डॉ0 टीआर पारिवेंद्र का 80 वां जन्म दिवस यंहा युवा उत्साह दिवस के रूप में मनाया गया।
17 वी लोकसभा से सांसद डॉ0 टीआर पारिवेंद्र ने 1969 में स्कूल से शुरुआत करके अपनी लगन कठिन परिश्रम व दूर दृष्टि से उन्होंने बर्तमान में एसआरएम को एक नए मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है। एसआरएम आज शिक्षा व मैडिकल के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है।
एसआरएम एनसीआर कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए एसआरएम के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ0 एस विश्वनाथन ने बताया कि इस करोना के अवसर में भी 1000 से ज्यादा छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति से लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहसंस्थापक व सीईओ लेगोजोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड डॉ0 विपुल वशिष्ट ने संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ0 एस विश्वनाथन, डीन डॉ0 डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉ0 आरपी महापात्रा, डीन मैनेजमेंट डॉ0 एसएन मिश्रा,  डीन केंपस लाइफ डॉ0 नवीन अहलावत, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू वशिष्ठ, ग्राम प्रधान सीकरीकला पं सुमरेश शर्मा व श्रीमती उमा आदि ने सयुक्त रूप से 80 से ज्यादा गरीब बच्चों को बैग बांटकर उनको प्रोत्साहित किया। डॉ0 विपुल वशिष्ट ने बच्चों के सपनो पूरा करने पर विचार व्यक्त किए एंव बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आंचल मिश्रा ने किया। इस दौरान डॉ0 धोम्या भट्ट, मीडिया प्रभारी नितिन धामा व चंद्रशेखर त्यागी सहित  सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here