Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar भाजपा प्रत्याशी डाॅ0 मंजू शिवाच ने गांव खिंदौड़ा मेें खेतों में जलभराव की समस्या का मुआयना किया। इस दौरान ग्राम प्रधान ब्रजभूषण त्यागी व सिचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूदे रहे।
दरअसल, ग्राम प्रधान ब्रज भूषण त्यागी के आग्रह पर भाजपा प्रत्याशी डाॅ0 मंजू शिवाच ने गांव खिंदौड़ा जाकर वहां खेतों में जलभराव की समस्या का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार लांबा भी मौजूद रहे। मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने बताया कि नहर के पानी का ओवरफ्लो होने के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। दूसरा बम्बे का पानी ठीक प्रकार से हिंडन नदी की तरफ नहीं जा पा रहा है, रूकावट होने के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। डॉ मंजू शिवाच ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को कहा कि पूरे क्षेत्र का एक मास्टर प्लान तैयार किया जाए, रजवाहों की सफाई ठीक प्रकार से हो, अतिक्रमण को हटाया जाए, जगह-जगह सड़कों के नीचे पानी की निकासी के लिए पाइप दबाए जाएं तथा एक विशेष अभियान के तहत सफाई की जानी चाहिए। जिससे भविष्य में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो सके तथा बरसात के दिनों में यह दिक्कत और बढ़ जाती है । उन्होंने ग्रामीणों से जल्द से जल्द खेतों में जलभराव की स्थिति को खत्म करने के लिए इस पर उचित कार्रवाई करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here