Home Disha Bhoomi News जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पहले ही दिन स्कूलों का किया भ्रमण

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पहले ही दिन स्कूलों का किया भ्रमण

0

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पहले ही दिन स्कूलों का किया भ्रमण कोविड -19 नियमों का सभी स्कूल सुनिश्चत करें अनुपालन – जिलाधिकारी भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम -2006 के अन्तर्गत कोरोना गायरस के बढते संक्रमण को आपदा घोषित किया गया है। कोरोगा वायरस के बढते संकमण के दृष्टिगत घोषित लॉक डाऊन के कारण स्कूल / विद्यालय लम्बे समय से बन्द चले आ से थे। शासन द्वारा कोविड -19 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोडों के क्या -2 में कक्षा -12 तक की कक्षाएं विद्यालयों में मौतिक रूप से पठन – पाठन दिनांक 19-10-2020 से पुनः प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये है । शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाईन के अन्तर्गत कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर जनपद में संचालित समस्त शिक्षा बोओं के विद्यालयों की कक्षाएँ 9, 10 , 11 एवं 12 आज दिनांक 19-10-2020 से भौतिक रूप से पठन – पाठन हेतु प्रशासन द्वारा पुन प्रारम्भ किये जाने की अनुमति कतिपय शो के अधीन प्रदान की गयी है , जिसको कम में आज जनपद के 256 स्कूलों में 8 , 10 , 11 एवं 12 की कक्षाएँ दो पालियों में शुरू हो गयी , जिसमें अध्यापक / अध्यापिकाओं की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही किन्तु पहला दिन होने को कारण बच्चों की उपस्थिति अपेक्षित कम रही । आग जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने स्वयं स्कूलों का जमण कर कोविड -10 की निर्धारित गाइडलाईन्स के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया । भ्रमण के समय जिलाधिकारी ने स्कूलों में छात्रों से पूछा कि यह कितने दिनों के बाद स्कूल में आये है और उन्हें स्कूल में आकर चौसा लग रहा है । इस पर स्कूल में उपस्थित छात्रों ने बताया कि लॉक साऊन लागू होने के उपरान्त आज वह स्कूल में आये है और उन्हें स्कूल में आकर अच्छा लग रहा है , किन्तु ज्यादातर बच्चे स्कूल नही आये है . जिनमें उनके दोस्त भी शामिल है । दोस्तों की कमी खल रही है । जिलाधिकारी ने तत्पश्चात उनसे कोविड -10 की एस oto पी 0 के बारे में जानकारी की , जिस पर छात्रों ने बताया कि उनके माता – पिता ने उन्हें सरकार द्वारा जारी कोविड -19 की ए ORT0 पी 0 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही उन्हें स्कूल भेजा है । स्कूल में अध्यापकों की उपस्थिति के बारे में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बन्धित प्रधानाचार्य से जानकारी मांगी । सम्बन्धित प्रधानाचार्यों ने बताया कि उनके स्वालों सभी सम्बन्धित अध्यापक स्कूल में उपस्थित है , कतिपय आपापक अवकाश की अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही अवकाश पर है । जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में छात्र / छात्राओं की उपस्थिति आज कम है , पयोकि आज स्याल खुलने का पहला दिन है और आगे आने वाले दिवसों में स्कूलों में छात्र / छात्राओं की उपस्थिति की संख्या में निश्चित वृद्धि होगी । समण के समय जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षकको निर्देशित किया कि वह स्कूलों पर सतक दृष्टि रखें तथा नियमित रूप से टीमें बनाकर स्कूलों का भ्रमण / निरीक्षण कोविड -19 गाईडलाईन्स के अनुसार सुनिश्चित करायें । स्कूलों को निर्देशित करें कि यह अपने – अपने स्कूलों में कोविड -19 से सम्बन्धित एक शिकायत पंजिका भगाये , जिसमें कोई भी छात्र / छात्रा कोविड -19 से सम्बन्धित अपनी शिकायत दर्ज करा सवाते है , जिसका समय – समय पर जिला विद्यालय निरीक्षक को उक्त शिकायत पंजिका को चैक करने के भी निर्दश दिये गये है । इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि यह जनपद के समस्त स्कूलों को कोविक हैल्प लाईन सेल ( कन्ट्रोल रूम ) के नम्बर भी अवश्य उपला करायें , जिसके अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षण में जनपद के समस्त स्कूलों को कोविट हैल्प लाईन सेल ( कन्ट्रोल रूम ) के समी नबार उपलब्ध करा दिये गये है । भगण के उपरान्त जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने स्कूलों में छात्र / छात्राओं एवं अध्यापकों की कोविड -19 से सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कोविड कन्ट्रोल रूम में विद्यालय कोविड हेल्प लाईन नाम से एक अलग विंग खोली है , जिसमें स्कूलों के अध्यापकों एवं छात्र / छात्राओं तथा स्कूल में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा कोविय -19 से सम्बन्धित शिकायत दर्ण करायी जा सकती है । जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों की सम्पूर्ण व्यवस्था का सतत अनुभवम एवं अनुपालन शासनादेशों एवं स्वास्थ्य , स्वच्छता य सुरक्षा हेतु निर्गत एसोपी 0 के अनुसार सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये है । नगर आयुक्त नगर निगम को शहरी क्षेत्र में स्कूल परिसरों में तथा उसको आसपास नियमित रूप से साफ – सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है । जिलाधिकारी के अमण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद एंव सम्बन्धित स्कूलों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।

Disha bhoomi Disha bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here