Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar गांव सीकरी खुर्द व आसपास कॉलोनियों की 597 बीघा जमीन को शत्रु सम्पत्ति घोषित कर उसे खाली कराने की प्रक्रिया के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो रहे है। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलने गाजियाबाद पहुंचे और ज्ञापन दिया।
गौरतलब हो कि मोदीनगर तहसील प्रशासन द्वारा गांव सीकरीखुर्द व आसपास कॉलोनियों की 597 बीघा भूमि के सैकड़ों खसरा नम्बरों को शत्रु सम्पत्ति घोषित कर उसे खाली कराने की तैयारी की जा रही है। इसके खिलाफ गांव सीकरीखुर्द के ग्रामीण लामबंद हो रहे है। इसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में पंचायत की थी और शनिवार को मोदीनगर तहसील का घेराव कर चुके है। भाजपा नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष रामआसरे शर्मा व किसान नेता डाॅ0 बबली गुर्जर के नेतृत्व में सैकडों ग्रामीण एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे और जिलाधिकारी से मिलने के लिए कार्यालय गए। लेकिन जिलाधिकारी नहीं मिलने के कारण उन्होने उनके नाम का ज्ञापन एडीएम को दे दिया। रामआसरे शर्मा का कहना है कि गांव में 1968 से लेकर 1972 तक चकबंदी हुई थी। उस समय राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शत्रु सम्पत्ति के खसरा नम्बरों को किसानों को आवंटित किए थे। इसमें किसानों की कोई गलती है। प्रशासन अपनी भूल सुधार करके किसानों को परेशान नहीं करे। इस मौके परएअप्पु राहुल गुर्जर, दिनेश सिंह, विजयपाल सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here