कोरोना के मामूली लक्षण वाले युवा कोरोना का वाहक बन रहे हैं। इनसे स्वजन संक्रमित हो रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमित 50 साल से अधिक उम्र के मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है।

एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा संजय काला ने बताया कि पिछले एक महीने से 50 साल से अधिक उम्र के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढी है। ये कोरोना संक्रमित मरीज अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, इसके बाद भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इनके स्वजनों की जांच कराने पर 30 साल की उम्र के लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इनमें कोरोना संक्रमित होने पर मामूली लक्षण आ रहे हैं, ये मास्क नहीं पहन रहे हैं और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। इनके संपर्क में आने से बुजुर्ग माता पिता कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।

बढ रहे 50 साल से अधिक उम्र के मरीज

कोरोना संक्रमित नए मरीजों में 50 साल से अधिक उम्र के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ रही है। कोरोना के 485 सक्रिय केस हैं। इसमें से 40 फीसद मरीजों की उम्र 50 साल से अधिक उम्र के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here