Modinagar : मुरादनगर में भोजपुर पुलिस से हुई मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश भाकियू के जिला प्रभारी जयकुमार मलिक की हत्या करने के लिए आए थे। शाहजहांपुर निवासी एक व्यक्ति ने इन बदमाशों को भाकियू नेता की हत्या के लिए दस लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस हत्या कराने वालों की तलाश में दबिश दे रही है।
हापुड़ किल्हौड़ा मार्ग पर शुक्रवार सांय बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए थे। पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपने नाम किशोर कुमार विश्वकर्मा व सोनू वर्मा निवासी लोनी बताए थे। भोजपुर थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि बदमाश किशोर कुमार व सोनू वर्मा दिल्ली की जेल से पैरोल पर बाहर आए हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने कई और बड़े राज खोले है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि गांव खंजरपुर निवासी वीर सैन पंडित पुत्र कालीचरण भी अपराधिक मामले में उनका साथी था। बदमाशों ने बताया कि वीर सैन पंडित ने गांव शाहजहांपुर निवासी संजय प्रधान से उन्हें मिलवाया था। संजय प्रधान ने भाकियू के मोदीनगर अन्तर्गत गांव शाहजहापुर निवासी जनपद गाजियाबाद के भाकियू के जिला प्रभारी जयकुमार मलिक की हत्या करने की सुपारी उन्हें दी थी। दस लाख रुपये में हत्या करने की बात तय हुई थी। पांच लाख रुपये पहले व पांच लाख रुपये हत्या करने के बाद देने की बात तय हुई थी। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह पांच लाख रुपये लेने आए थे। इसी बीच पुलिस से मुठभेड़ हो गई और वह पकडे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here