Home AROND US 16 दिसंबर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, एडमिट कार्ड न जारी होने से अभ्यर्थी परेशान

16 दिसंबर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, एडमिट कार्ड न जारी होने से अभ्यर्थी परेशान

0

सीबीएसई की ओर से आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) 16 दिसंबर 2021 से होने को प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए मात्र 4 दिन का समय शेष है, ऐसे में सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CTET Admit Card) न जारी होने से अभ्यर्थी परेशान हैं।

जिस तरह से एडमिट कार्ड के लिए एक-एक दिन गुजरते जा रहे हैं उससे परीक्षार्थियों के मन आशंका है कि कहीं सीटीईटी परीक्षा स्थगित तो नहीं हो जाएगी। एक अभ्यर्थी ने ट्वीट किया, “अगर एग्जाम कैंसल होना है तो भी बता दीजिए। लेकिन आपकी ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होनी है। लेकिन आप लोग एडमिट कार्ड जारी करना ही भूल गए। कृपया एडमिट कार्ड जारी करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here