Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रुप से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अभियान शुरू कर दिया है।
मंगलवार को जीडीएी के अधिकारियों ने सारा मार्ग व मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर चार अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन प्रवर्तन दो के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि जीडीए द्वारा अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। उन्होने बताया कि मंगलवार को सबसे पहले मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर गांव याकुतपुरी मवी के पास छह हजार गंज वर्ग क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा सारा मार्ग पर पांच हजार वर्ग फीट व दिल्ली मेरठ मार्ग पर धर्म काटे के पास आठ हजार वर्ग मीटर व मोदीनगर सारा मार्ग पर गांव सारा के पास दो हजार वर्ग मीटर में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उन्होने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेंगा। ध्वतीकरण के दौरान अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों ने विरोध किया। लेकिन मौेके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें भगा दिया। अवर अभियंता योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कस्बा निवाड़ी में भी अवैध कॉलोनी काटे जाने की जानकारी मिल रही है। जल्द ही अवैध रुप से की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here