Home AROND US बजट ने जगाई किसानों में गन्ना भुगतान की उम्मीद

बजट ने जगाई किसानों में गन्ना भुगतान की उम्मीद

0
बजट ने जगाई किसानों में गन्ना भुगतान की उम्मीद
Disha Bhoomi

Modinagar। प्रदेश सरकार ने बजट में गन्ना भुगतान के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इससे मोदीनगर के हजारों किसानों के चेहरे पर चमक आई।
निवाड़ी निवासी किसान बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि बजट में राशि आवंटित करने से अब जल्द गन्ना भुगतान होने की उम्मीद है। फफराना निवासी किसान हरपाल सिंह ने कहा कि नलकूपों के बिजली मूल्य पर 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान करना सही कदम है। किसान नेता लाला राम बाबू ने कहा कि बजट में किसानों को खास कुछ नहीं मिला।
जन विरोधी है बजट
समाजवोदी नेता कालूराम धामा ने बजट को जन विरोधी बताया। कहा कि खेती, किसानी को राहत देने वाली कोई घोषणा नहीं की। महंगाई, बेरोजगारी दूर करने की दिशा में घोषणा न कर आमजन को निराश किया है।
उम्मीद नहीं हुई पूरी
व्यापारी नेता निर्दोंष खटाना ने कहा वैसे तो बजट सही है, लेकिन उद्योग जगत को कोई विशेष पैकेज नहीं दिया है। उद्योगों के लिए बिजली मूल्य भी कम नहीं किया। कोई रियायत नहीं दी। सड़कों के निर्माण के लिए भारी भरकम राशि देना अच्छा कदम है।
मिलेगी राहत
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतिम गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट अच्छा है, जिससे आमजन को राहत मिलेगी। बजट में विकास पर जोर दिया गया।
दिव्यांगों को मिलेगा फायदा
दिव्यांग नीरज कुमार ने कहा कि दिव्यांगों के लिए एक हजार रुपये माह का प्रावधान करना अच्छा कदम है। मोदीनगर क्षेत्र के करीब 2 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को इसका फायदा मिलेगा।
पेंशन बढ़ाना अच्छा काम
बाबूराम शर्मा ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन 500 रुपये से बढ़कर एक हजार रुपये करने की हम प्रशंसा करते हैं। इससे हजारों वृद्धों को फायदा मिलेगा।
झूठ का पुलिंदा है बजट
सपा नेता प्रदीप शर्मा उर्फ कालू ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा है। रोजगार सृजन का प्रावधान नहीं। शिक्षा और विकास के लिए कुछ खास प्रावधान नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here