Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar | मोदीपॉन काॅलोनी स्तिथ मधुसूदन शर्मा के कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजयुमो हिमांशु शर्मा व संचालन जिला महामंत्री ललित त्यागी ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने कहा कि यह बजट इस देश में रहने वाले 140 करोड़ लोगों के लिए वरदान है, यह एक ऐसा बजट है, जो सभी क्षेत्रों के लोगों के बारे में सोचता है और रोजगार का एक स्रोत होगा। जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चैधरी ने कहा कि अमृत काल के पहले बजट ने भारत के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार तैयार किया है। इस बजट से देश के सभी क्षेत्रों और हर राज्य के लोगों को फायदा होगा। जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि हमारे युवाओं को देने के लिए इसमें बहुत कुछ है, यह एक ऐसा बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष नवीन जयसवाल, मयंक शर्मा, शिव अग्रवाल, मधुसूदन शर्मा, अंकित गोयल, लोकेश चैधरी, आदित्य बॉबी, अजय चैहान, देवेंद्र सिसोदिया, आदित्य कंसल, सोनू चैधरी, केशव शर्मा, सीमा शर्मा, संजय भदोला व भगत सिंह आदि मौजूद रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here