Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar निष्काम सेवक जत्था द्वारा निष्काम भवन में एक विशाल बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पंहुचकर लोगों नें कोविड की सतर्कता डोज लगवायी।
निष्काम संस्था के संरक्षक व शिक्षाविद् चानन लाल ढींगरा नें कैंप का शुभारंभ करते हुए कहा कि निष्काम द्वारा सिक्ख धर्म के पवित्र ग्रंथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज के प्रकाश उत्सव की खुशी के अवसर पर इस कैंप को आयोजित किया गया। जिसको नाम सिमरन, पाठ एवं अरदास करनें के पश्चात पवित्र देग छकाकर प्रारंभ किया गया। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह नें बताया कि निष्काम सेवक जत्थे के द्वारा कोविड के बाद से ही निरंतर वृहद् स्तर के कैंप लगायें जाते रहें हैं, लेकिन नवनिर्मित निष्काम भवन में यह प्रथम कैंप लगाया गया है। जिसको निष्काम सेवक जत्था, एहसास महिला समिति व टीम पंखुडी के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया है। कैंप में पांच सौ से अधिक लोगों नें बूस्टर डोज लगवायी। इस अवसर पर सभी के लिए जलपान के साथ-साथ राजमां चावल का अटूट लंगर भी वरताया गया। कैंप को सफल बनानें में अरविंद सिंह, जसदीप सिंह, निक्की राणा, जीतू सचदेवा, पुनीत बतरा, जसपाल आहुजा, प्रमोद कुमार, विनय चौहान, मनदीप सिंह, मोन्टू छाबड़ा, जसप्रीत सिंह, रविकांत ठाकुर, भूपेन्द्र आहुजा, जगमोहन सिंह, मंजीत बिंद्रा, अनुप्रीत कौर, गुरमीत गुप्ता, तारिका माटा, प्रतिभा गांधी, बिंदू आत्रे, रूचि विज, स्वाति, चरनजीत कौर, पूजा मित्तल, नैना चौहान, अमिता आहुजा, विक्रम, नवदीप, हरसिमर व टीम पंखुडी आदि का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here