पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई जिसमें नशे के व्यापार करने वाले व्यापारी को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बताते चलें पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह द्वारा पुलिस टीम को अपने आधिकारिक क्षेत्र में नशे व्यापारी की कमर तोड़ने के लिए टीम संचालित की हुई है इसी क्रम में टीम को आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जिसमें नशे का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति जिसका नाम कामिल निवासी नहाली थाना भोजपुर बताया गया को 180 ग्राम अल्प्राजोलम 315 का तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया जब कामिल से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने बताया यह कार्य में काफी दिनों से कर रहा हूं एवं अल्प्राजोलम की पुड़िया बना बना कर इसके आदी लोगों को ओने पौने दामों पर बेचता हूं यह कार्य में जल्दी अमीर होने के लिए भी करता हूं वही दूसरी और सनव्वर पुत्र अल्लाराजी एव लुकमान पुत्र शौकीन निवासी कलछीने को भी 335 ग्राम अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया यह दोनों पैसे के लालच में भट्टे पर काम करने वाले एवं होटलों पर काम करने वाले लोगों को नशे का आदि बनाते थे अल्प्राजोलम की गोलियों को पीसकर गुड़िया बनाकर इन दोनों का नशे का कारोबार भी पूरे चरम पर था लेकिन पुलिस द्वारा इन सभी नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ दी है पुलिस अपनी बड़ी सफलता बता रही है एवं नशे के व्यापारियों मैं पुलिस का डर व्यापक हो चुका है गिरफ्तार करने वाली टीम में मौजूद रहे उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सतीश राठी जी, हेड कॉन्स्टेबल सत्यपाल सिंह एव उपनिरीक्षक कपिल कुमार, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक सनी कुमार कांस्टेबल विपिन कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here