Home AROND US बागपत : पदाधिकारियों ने माननीय राष्ट्रपति जी के नाम तीन तहसीलों पर दिया ज्ञापन

बागपत : पदाधिकारियों ने माननीय राष्ट्रपति जी के नाम तीन तहसीलों पर दिया ज्ञापन

0

बागपत : महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ अपराधी की तरह व्यवहार एवं ईर्ष्यावश की गई कार्यवाही से ग्रामीण अंचल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पत्रकार आश्चर्यचकित हैंI
बागपत जिले के सभी पत्रकार सदस्य इस कार्यवाही की घोर निंदा करते हैंI शीघ्र ही अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग के साथ आपसे महाराष्ट्र की तानाशाही सरकार को भंग करने की मांग की हैं Iहमारी मांग है कि जो अधिकारी,कर्मचारी इस घृणित कार्य में सम्मिलित रहे उन्हें बर्खास्त किया जाये जिले की तीनों तहसीलों पर ज्ञापन दिए गए जिसको लेकर उपजनके जिला अध्यक्ष जी ने इस अवसकर 0अर्बखा कि देश मे पत्रकार सुरक्षित नही है है महारष्ट्र सरकार ने अत्याचार करने में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया उन्होंने कहा कि अर्णब गौस्वामी को रिहा किया जाए महाराष्ट्र सरकार को भंग को किया जाए दोषियों की खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए जिसमे मुख्य रूप से उमेश कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष (उपजा) सुरेंद्र कुमार कुंडू जिलाउपाध्यक्ष ,विकास शर्मा जिला मंत्री,रोजूदीन त्यागी महामंत्री, नितिन चौहान कोषाध्यक्ष सुमित शर्मा ,विशाल जैन, अंकित कुमार, कुलदीप पंडित ,नोशाद, अब्दुल वाहिद, प्रदीप पांचाल,डॉ दीपक धामा, शशी धामा,डॉ.योगेश कौशिक,सुरेंद्र मलानिया, इसरार,साजिद,राजीव भारद्वाज ,रविपाल सुनील अग्रवाल,सुनील चौहान ,ओमदत्त शर्मा,वीरेंद्र तोमर संजीव जैन अनिल शर्मा इत्यादि सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे I

Disha bhoomi

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here