Home Baghpat बागपत : बस चालक ने करवाचौथ पर उजाड़ दिया सुहाग

बागपत : बस चालक ने करवाचौथ पर उजाड़ दिया सुहाग

0
319

बागपत : क्षेत्र के किशनपुर बराल मोड़ के पास तीव्र गति से आ रही मिनी बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बस में फंसने से दूर तक घिसटती रही। हादसा स्थल पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। उधर, करवाचौथ पर युवक की पत्नी उसकी लंबी उम्र की कामना को निर्जला व्रत रखे हुई थी। बस चालक ने उसका सुहाग उजाड़ दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के घर कोहराम मचा है।

बुधवार को कासिमपुर खेड़ी गांव निवासी 42 वर्षीय लोकेंद्र पुत्र इकबाल बाइक से अपने गांव से सहकारी चीनी मिल रमाला में ड्यूटी करने जा रहे थे। वह चीनी मिल में लैब टेक्नीशियन थे। वह दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर किशरनपुर बराल मोड़ के पास पहुंचे, तभी तेज गति से शामली की ओर से आ रही मिनी बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। घायल लोकेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: