Disha Bhoomi

करीब 60 छात्रों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर को छात्रावास के वार्डन पद से हटा दिया गया है। छात्रों ने इस मामले में बुधवार को लिखित शिकायत की जिसके एक घंटे बाद ही कार्रवाई कर इस मामले में जांच कमेटी बना दी गई है।

मंगलवार को विवि के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर ब्वॉयज हॉस्टल के छात्रों ने यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया था। इस मामले में बुधवार को छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल में डीन डॉ. रविंद्र कुमार से मिला और लिखित में शिकायत दी। आरोप है कि आंतरिक परीक्षा में अंकों के नाम पर ब्लैकमेल कर पिछले चार साल में प्रोफेसर 60 से अधिक छात्रों का यौन शोषण कर चुका है। इस मामले की जांच डीन डॉ. रविंद्र कुमार की अध्यक्षता वाली समिति करेगी। इस समिति में डॉ. कमल, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. मनीष कुमार शुक्ला को रखा गया है। समिति एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट कुलपति को देगी। वहीं कुलपति ने कौशलेश रंजन को छात्रावास का वार्डन बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here