Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar | आयुध निर्माणी फैक्ट्री परिसर स्थित जवाहरलाल मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कला उत्सव में जिला गाजियाबाद के नौ कॉलेजों की सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान पारंपरिक, शास्त्रीय गायन, वादन नृत्य, दृश्य कला नाटक, मूर्तिकला आदि में प्रतिभाग कर उसकी खोई हुई सांस्कृतिक विरासत के प्रति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयुध निर्माणी फैक्ट्री परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सह जिला विद्यालय निरीक्षक आशीष कुमार पांडे, प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री डॉ.सुखपाल सिंह तोमर ने किया। कला उत्सव में निर्णायक मंडल में डॉ.लाल रत्नाकर, डॉ.अमित कुमार, डॉ.रूचि शर्मा दृश्य कला, शैली रंजन, मुक्ता वार्ष्णेय, दामिनी गुप्ता, पुष्पा रावत नृत्य व नाटक रहीं। जेएलएम गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रेनू तोमर ने बताया कि कला उत्सव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की वर्ष 2015 में एक ऐसी पहल है। जिसका उदेश्य माध्यमिक स्तर के छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को पहचाना, उसे प्रेषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है। नोडल अधिकारी सुषमा सुमन, नोडल अधिकरी रेनू तोमर व आयोजकों ने अपनी अध्यापिकाओं एवं अतिथितियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जेएलएम गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा कुमकुम ने शास्त्रीय संगीत गायन, निदा ने वादन स्वर, प्रज्ञा ने लोक नृत्य कला, कलश ने एकल नाटक, इंदू ने द्वि-आयामी कला, सानिया ने त्रि-आयामी कला, कशिश ने खेल खिलौने में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
नौ कॉलेजों की सैकड़ों छात्राओं ने किया प्रतिभाग
जबकि गाजियाबाद सुशीला इंटर कॉलेज की छात्रा मोनिका ने लोक संगीत गायन, जीजीआईसी की छात्रा साक्षी ने शास्त्रीय नृत्य कला, मोदीनगर डॉ.केएन मोदी इंटर कॉलेज के छात्र हर्षित चौधरी ने द्वि-आयामी कला में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मंजू सिंह, बिन्नी रानी, रंजना रस्तोगी, रचना रानी, निधि तिवारी, रेखा सुनीता तोमर, सरोज, आंचल, रंगोली, बिट्टू कुमार, मनोज कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here