Dishabhoomi
Dishabhoomi

Modinagar मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल और आईजी प्रवीण कुमार ने गुरूवार की देर शाम कांवड़ यात्रा की सुरक्षा का जायजा लिया। एडीजी ने हाईवे -58 पर सुरक्षा व्यवस्था देखी। इसके पश्चात राजचौपले पर लगे प्रशासनिक कैम्प के अधिकारियों को व्यवस्था कायम रखने के टिप्स दियें।
उन्होने कैम्प मे पहुंचकर कर कैमरों के माध्यम से कांवड़ रूट की व्यवस्था चेक की। एडीजी राजीव सभरवाल सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ रूट का जायजा लेने के बाद राज चौपला पर लगे प्रशासनिक कैम्प में पहुंचे। उनके साथ आईजी प्रवीण कुमार सिंह, एसपी डॉ0 ईराजा, सीओ मोदीनगर सुनील कुमार व एसडीएम शुभांगी शुक्ला भी मौजूद रही। एडीजी ने कंट्रोल रूम के जरिये स्क्रीन पर हाईवे-58 व अनेक चौराहों सहित कांवड़ रूट पर सुरक्षा की व्यवस्था देखी। उन्होंने अधिकारियों से कांवड़ियो की बढ रही संख्या को लेकर किस माध्यम से कैसे और क्या कार्य किया जाता है, इसकी जानकारी ली। एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा, एसपी देहात डॉ0 ईरज राजा ने एडीजी को बताया कि कांवड़ रूट पर दर्जनो स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनसे पूरे कांवड़ रूट पर निगरानी रखी जा रही है। यहां से ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा रूट पर पड़ने वाले जंक्शनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी पब्लिक को सीधे संदेश दिया जा सकता है। उन्होंने पूछा कि यदि कोई वाहन काफी देर से खड़ा हो और उस पर कोई लावारिस बैग हो तो क्या उसकी पहचान व विश्लेषण का फीचर भी कैमरों में है। उन्होने इस दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिये टिप्स भी दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here