Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar |  मैसर्स एमएम प्रिंटर की इकाई में कार्ररत तीन श्रमिकों को निलंबित किए जाने के विरोध में संबंध में टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने श्रमिकों के निलंबन को निरस्त किए जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की, और मांगों से संबन्धित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
एमएम प्रिंटर नामक कंपनी में विनोद कुमार राय फोल्डिंग मशीन ऑपरेटर, अनिल कुमार सैनी सहायक ऑपरेटर व अशोक कुमार प्रथम स्टोरकीपर के पद पर कार्ररत थे। आरोप है कि इन तीनों श्रमिकों के ऊपर कंपनी प्रबंधकों ने 19 अक्टूबर को संस्थान में नारेबाजी करने, कार्यरत अन्य श्रमिकों को कार्य न करने के लिए उकसाने व डराने धमकाते हुए प्लांट की समस्त मशीनों को बलपूर्वक बंद कराकर कार्यस्थल छोड़ने को विवश किया व श्रमिकों को जान से मारने की धमकी दी, व कंपनी के महाप्रबंधक का घेराव किया वह अपशब्द कहते हुए उन्हें भी हाथ पकड़कर कंपनी से बाहर कर दिया। जिस बात पर श्रमिकों ने निलंबन कर दिया गया है। टीम शक्ति ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों कीर फुटेज की जांच की मांग करते हुये तीनों श्रमिकों के निलंबन को वापस लियें जाने की मांग करते हुये एक ज्ञापन एसडीएम शुभांगी शुक्ला को साैंपा है। एसडीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में पारुल झा, अशोक कुमार, विनोद राय, अनील सैनी, मोनू धामा, जोनु धामा, प्रशांत, बबलू, तन्नू, हिमांशु, राम सुंदर, आशीष, अनिल, राजेश, प्रवीण, अरविंद, सोनू पाटेकर, गौरव, सुनील राजपूत, भव्य राजपूत, टिंकू ठाकुर, महेश सोनी, गौरव चौधरी, अंकुश, कमल, शिवम, आशु, विशाल, सुभम, नितिन, नीतीश, अजय, रवि, रामवीर सिंह, लविश, अवि नेहरा, निक्की, लाखन, विशाल आदि मौजूद रहें। प्रदर्शन का नेतृत्व डॉ0 दीपा त्यागी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here