Home AROND US ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा, महिला की मौत

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा, महिला की मौत

0
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा, महिला की मौत
Disha Bhoomi

Modinagarदिल्ली-मेरठ मार्ग पर सोमवार को अनियंत्रित परिवहन निगम की अनुबंधित बस ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। कपड़ा मिल गेट के सामने हुए हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि, पति घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है।
थानान्तर्गत गांव सीकरीखुर्द मनोज शर्मा अपनी पत्नी मुक्ता शर्मा (37) वर्ष पुत्री इंशिका (14) वर्ष व पुत्र तेजल (7) वर्ष के साथ रहते है। मनोज शर्मा गांव सारा में जन सेवा केन्द्र चलाते है। सोमवार सुबह वह बाइक पर पत्नी मुक्ता शर्मा के साथ गांव सीकरीखुर्द से गांव सारा स्थित जन सेवा केन्द्र जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर कपड़ा मिल गेट के सामने पंहुचे तो अनियंत्रित परिवहन निगम की अनुबंधित बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक सवार दंपति उछलकर करीब 10 मीटर से भी अधिक दूरी पर जा गिरें। हादसे में मुक्ता शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, राहगीरों ने मनोज शर्मा को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से बस व बाइक हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बस गाजियाबाद से मेरठ जा रही थी। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here