Home AROND US सीनियर डिवीजन एनसीसी में 80 एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई

सीनियर डिवीजन एनसीसी में 80 एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई

0
सीनियर डिवीजन एनसीसी में 80 एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई
Disha Bhoomi

Modinagar डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में 35 वीं यूपी वाहिनी एनसीसी के तत्वाधान में सीनियर डिवीजन एनसीसी में 80 एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई है। शारीरिक, लिखित व साक्षात्कार के बाद कुल 80 छात्रों का आगामी दो वर्ष के लिए एनसीसी के प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू (सेना मेडल) के द्वारा भर्ती प्रक्रिया में 11 वीं कक्षा के 292 छात्रों ने हिस्सा लिया। सूबेदार मेजर अमृत बहादुर सिंजाली के नेतृत्व में आयी भर्ती टीम ने पहले छात्रों की शारीरिक दक्षता की जाँच करते हुए छात्रों के वर्ग बनाकर दौड़ का आयोजन कराया, इसके बाद मेडिकल चेकअप, लिखित परीक्षाए व साक्षात्कार के आधार पर छात्रों का चयन किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स का समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत योगदान रहता है इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण से लेकर राष्ट्र के विकास में भी एनसीसी कैडेट्स हमेशा अपना योगदान देते हैं। एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने चयनित छात्रों को एनसीसी कैडेट्स की जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, सामाजिक बुराईयों को दूर करने व अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सीनियर डिवीजन एनसीसी केयरटेकर राजीव जांगिड़, सूबेदार अमृत बहादुर, सिंजाली, सूबेदार रशपाल, हवलदार मोहम्मद इकबाल, हवलदार अजय कुमार, हवलदार जितेंदर, एनसीसी कैडेट्स अर्पित चौधरी, क्रिस, नितिन, यश शर्मा, हिमांशु यादव, चेतन शर्मा, देवाशीष, अमन प्रताप आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here