Home AROND US अधिवक्ता के पिता लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज

अधिवक्ता के पिता लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज

0
अधिवक्ता के पिता लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज
Disha Bhoomi

Modinagar शहर के एक अधिवक्ता के पिता अचानक घर से बाजार जाने की बात कहकर गये थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी से मिला ओर उन्हें पिता के गुम होने की जानकारी दी।
कर अधिवक्ता विपिन सिंघल उर्फ विक्की के पिता विश्वनाथ सिंघल जो 27 अगस्त को अपने निवास स्थान शिव मन्दिर वाली गली तिबड़ा रोड से लापता हो गए है। रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने बताया कि पिता के गुम होने की सूचना पुलिस को दो दिन पहले ही दे दी गई थी, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। गुरूवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह से मिला और उनकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुये सुराग लगायें जाने की मांग की है। थाना प्रभारी ने शीघ्र ही सुराग लगायें जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल मे एडवोकेट सुनील माहेश्वरी, विपिन सिंघल, धीरज गोयल, आरीफ बेग, आलोक गोयल, हेमन्त तिवारी, प्रवीण माहेश्वरी, प्रमोद तंवर, अशोक यादव, सचिन माहेश्वरी, उपेन्द्र शर्मा, सुनील सिंघल, मनोज पान्डे, गिरीश जग्गी सहित दर्जनो अधिवक्ता मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here