बिसोखर गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तहसील, एसडीएम को दिया ज्ञापन
मोदीनगर गांव बिसोखर में पट्टे की जमीन को कोर्ट के आदेश आने तक नहीं बदलने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को मोदीनगर तहसील पहुंचे। एसडीएम मोदीनगर को उन्होंने पूरी बात बताई। इसके बाद उन्हेें ज्ञापन दिया। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है। बिसोखर गांव के लोग करीब साढ़े 10 बजे मोदीनगर तहसील पहुंचे थे। उनका कहना था कि 1995 के आसपास उन्हें पट्टा आवंटित किया गया था। तभी से लोग वहीं रह रहे हैं। अब परीसिमन के बाद क्षेत्र नगरपालिका में आ गया। ऐसे में जमीन का पट्टा बदलने की तैयारी चल रही है। इस जमीन पर नगरपालिका कब्जे की कोशिश में है। इसको लेकर ग्रामीणों की तरफ से हाइकोर्ट में केस दायर किया गया है। अभी मामला विचाराधीन है। कोई आदेश नहीं आया है। ऐसे में जब तक आदेश ना आए जब तक जमीन का पट्टा ना बदला जाए। लोगों ने कहना है कि वे बुरी तरह परेशान है। उन्हें अपने आशियाने छीनते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर नरेंद्र तोमर, राजू, सुधीर, रिछपाल, हरीचंद, बबलू, विकास, प्रशांत, बिजेंद्र, अंकित, विवेक, सूरज, अमन, मुन्नी, अनिल आदि उपस्थित रहे।