Home Delhi मौसम विभाग ने दिए दिल्ली में बारिश के अंदेशे

मौसम विभाग ने दिए दिल्ली में बारिश के अंदेशे

0

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में 74 अंकों की गिरावट के साथ 284 दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले यह 358 रहा था। वहीं, मंगलवार को 389, सोमवार को 400, रविवार को 389, शनिवार को 404, शुक्रवार को 348, बुधवार को 373, मंगलवार को 367, सोमवार को 318 और पिछले बुधवार को 400 से अधिक के आंकड़े के साथ हवा का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था।

पिछले 24 घंटे में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार तत्वों पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर में भी कमी आई है। पीएम 10 का स्तर 266 और पीएम 2.5 का स्तर 122 दर्ज किया गया है। इससे एक दिन पहले पीएम 10 का स्तर 347 व पीएम 2.5 का स्तर 193 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज श्किया गया था। वहीं, मंगलवार को पीएम 10 का स्तर 341 और पीएम 2.5 का स्तर 207 रहा था।

सफर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इस वजह से प्रदूषण के कणों में छंटने में मदद मिली है। वहीं, आज दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना की बनी हुई है। इस वजह से हवा का स्तर खराब श्रेणी के निचले स्तर पर भी पहुंच सकता है। गौरतलब है कि राजधानी में बेहद साफ हवा गत 6 अक्तूबर और 17 नवंबर को दर्ज की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here