कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर  बैठे किसानों ने शुक्रवार रात एक संदिग्ध शूटर को पकड़ा है। इस शूटर का नाम योगेश है और वह सोनीपत का रहने वाला था। योगेश ने दिल्ली पुलिस  पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया है कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली में वह गोली चलाकर माहौल खराब करने की साजिश रचने वाला था। योगेश को क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले जाया गया है।

योगेश ने बताया कि 23 से 26 जनवरी के बीच 4 किसान नेताओं को गोली मारी जानी थी और महिलाओं का काम लोगों को भड़काना था। योगेश ने यह भी कबूल किया कि उसने जाट आंदोलन में भी माहौल बिगाड़ने का काम किया है।

संदिग्ध ने खुलासा किया कि प्रदर्शनकारी किसान हथियार लेकर जा रहे हैं या नहीं, यह पता लगाने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। योगेश की ओर से बताया गया कि 26 तारीख को जब चार किसान नेता मंच पर बैठे होते उसी वक्त गोली मारने के आदेश उसे दिए गए थे। इसके लिए योगेश को चार लोगों की तस्वीर भी दी गई थी।

योगेश ने बताया कि वह 19 जनवरी से सिंघु बॉर्डर पर है। उसने बताया कि जब 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालते तो वह किसानों के साथ ही मिल जाता। अगर प्रदर्शनकारी परेड के साथ निकलते तो हमें उनपर फायर करने के लिए कहा गया था।

सोनीपत का रहने वाला है आरोपी योगेश
सिंघु बार्डर पर पकड़े गए शूटर को क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले जाया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी का नाम योगेश है और वह सोनीपत के न्यू जीवन नगर का निवासी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी 9वीं फेल है और उसका अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here