Home Delhi छठ पर सियासत: BMC और दिल्ली सरकार ने छठ घाटों पर लगाया प्रतिबंध, BJP ने केजरीवाल को बताया पूर्वांचल विरोधी

छठ पर सियासत: BMC और दिल्ली सरकार ने छठ घाटों पर लगाया प्रतिबंध, BJP ने केजरीवाल को बताया पूर्वांचल विरोधी

0

बीजेपी ने छठ पूजा आयोजित करने पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग तेज करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने प्रदर्शन किया है.

आस्था का महापर्व छठ को लेकर सियासत तेज हो गई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मुंबई के प्राकृतिक जलाशयों किनारे बड़े पैमाने पर छठ पूजा करने पर रोक लगाने संबंधी आदेश मंगलवार को जारी किए हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार पहले ही छठ घाटों पर प्रतिबंध लगा चुकी है. बीजेपी की दिल्ली इकाई ने नदी के किनारों, मंदिरों में और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा आयोजित करने पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग तेज करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने प्रदर्शन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here