उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली समेत पूरा एनसीआर शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आज भी तापमान और गिर सकता है। दिनभर जबरदस्त ठंड रहेगी और शीतलहर भी चलने का अनुमान है।

इससे पहले गुरुवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दस साल में लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा दिन रहा। इससे पहले 2011 में 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह साढ़े 8 बजे तक दृश्यता का स्तर 800 मीटर के साथ हल्की श्रेणी में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग तब यह अलर्ट जारी करता है जब मौसम में ऐसा बदलाव हो, जिससे आवागमन, कामकाज या स्कूली बच्चों की आवाजाही पर खासतौर से प्रभाव पड़ने की आशंका रहती है और खराब मौसम से बचाव के एहतियात बरतने की जरूरत होती है।

राजधानी में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त ठंड का एक दशक का रिकॉर्ड टूटा है। बुधवार को भी न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले दस साल में 17 दिसंबर को सबसे कम था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here