Home AROND US Meerut : परतापुर तिराहे पर आज से 15 दिन तक होगा यह बदलाव, Meerut से जा रहे हैं Delhi

Meerut : परतापुर तिराहे पर आज से 15 दिन तक होगा यह बदलाव, Meerut से जा रहे हैं Delhi

0

मेरठ (Meerut) में परतापुर तिराहा (Partapur tiraha) व देहरादून बाईपास (Dehradun bypass) से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर है। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि यातायात डायवर्जन से होने वाली परेशानियों से बचे सकें।

ओवरब्रिज पर लगाए गए साइनबोर्ड पर मिलेगी जानकारी
दिल्ली-मोदीनगर (Delhi-Modinagar) की तरफ से मेरठ शहर (Meerut city) को आने वाले वाहन अभी तक बिग बाइट (Big bite) के सामने से यूटर्न लेकर आते हैं। लेकिन सोमवार से ऐसा नहीं होगा। यूटर्न लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। बल्कि सीधे चले आएंगे।

एक अंडरपास जो अभी जाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है वह अब कुछ दिनों तक सिर्फ मेरठ शहर (Meerut city) में आने वाले वाहनों के लिए प्रयोग किया जाएगा। तिराहे पर एक्सप्रेस-वे (Express way) के बनाए गए ओवरब्रिज पर ही साइन बोर्ड में लिखा हुआ मिलेगा ताकि वाहन चालक भटके नहीं।

देहरादून बाईपास के वाहन दिल्ली या मेरठ शहर ऐसे जाएंगे
वाटर पार्क (Water park) के सामने दाईं तरफ वाहनों को मोड़ दिया जाएगा। करीब 300 मीटर तक चलने के बाद उन्हें अंडरपास के नीचे बाएं मोड़ा जाएगा। फिर जिन वाहनों को मेरठ शहर (Meerut city) के लिए मुड़ना होगा वे परतापुर (Patapur) के पुल के ऊपर से होते हुए शहर में चले जाएंगे। वहीं जिन वाहनों को दिल्ली-मोदीनगर (Delhi-Modinagar) की तरफ जाना होगा उन्हें अंडरपास के नीचे से आने के बाद वहीं पर फिर दाईं तरफ दिल्ली (Delhi) की तरफ जाने के लिए मोड़ दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here