माधौगढ़ बेटे के साथ शराबी युवक की मारपीट में बीच बचाव करने पहुंचे पिता की सिर पर लाठी लगने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

रेंढऱ थाना क्षेत्र के गांव अतरौली निवासी किसान रामजी पाल (75) पुत्र धनीराम, पत्नी अवध कुंवर (65) बेटे संजीव पाल (17) के साथ मंगलवार शाम दरवाजे पर आग ताप रहे थे। आरोप है कि उसी वक्त शराब के नशे में धुत गांव निवासी विकास सेंगर पुत्र बादशाह सिंह भी आग तापने वहां पहुंच गया। इसी दौरान किसी बात को लेकर विकास सेंगर व संजीव में कहासुनी हो गई। देखते देखते दोनों युवकों में लाठी डंडा चलने लगे। पुत्र को बचाने के लिए वृद्ध रामजीपाल पहुंचे कि विकास ने वृद्ध के सिर पर डंडा मार दिया। जिससे वृद्ध बेेहोश होकर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। यह देख गली में हड़कंप मच गया। विकास मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों की मदद से रामजी के परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान ही रामजी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि रामजी की पत्नी की तहरीर पर विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here