भारत सरकार ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार कोउच्च स्तरीय मंत्रियों के समूह (जीओएम) की 20वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मंत्री ने केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न समन्वित प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि, केवल 0.29 फीसदी कोरोना मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं। 1.93 फीसदी आईसीयू में और 2.88 फीसदी लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। पिछले 24 घंटे में 9 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है।