Home Business Samsung का नया फोन सब पर पड़ेगा भारी, कम दाम में दे रहा है 6GB RAM और 25W फास्ट चार्जिंग

Samsung का नया फोन सब पर पड़ेगा भारी, कम दाम में दे रहा है 6GB RAM और 25W फास्ट चार्जिंग

0
Samsung का नया फोन सब पर पड़ेगा भारी, कम दाम में दे रहा है 6GB RAM और 25W फास्ट चार्जिंग

हाइलाइट्स

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है,
कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर काम करता है.

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का नया 5G फोन बजट रेंज में है और इसे 21 अप्रैल से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. नए फोन सैमसंग गैलेक्सी M14 5G को 13,490 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है. वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये है. इसपर ग्राहकों को बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. फिलहाल कंपनी ने बैंक कार्ड के नाम का खुलासा नहीं किया है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स..

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD+ रेजोलूशन पर काम करता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिवाइस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आती है.

ये भी पढ़ें- आपकी कुछ गलतियों से कबाड़ बन सकता है अच्छा-खासा फोन, इनमें से 2 तो यकीनन आप भी करते होंगे…

कंपनी ने डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया है. ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर काम करता है. फोन को सिल्वर, ब्लू और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

मिलेगा दमदार 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें f/1.8 अपर्चर और PDAF के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है. इसमें मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए दो 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ जोड़ा गया है. फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसका कैमरा 1080p रेज़ोलूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा.

ये भी पढ़ें- 5 स्टार और 3 स्टार AC में कितनी खर्च होती है बिजली, बिल में आता है कितना अंतर? जानें इसका पूरा गणित

पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने अब तक अपने बजट फोन में 15W तकनीक की पेशकश की है. तो उस हिसाब से देखें तो ये फोन अच्छा सौदा हो सकता है. हालांकि जो एक बात यूज़र को नाखुश कर सकती है, वह ये है कि कंपनी ने फोन के रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है.

Tags: Amazon, Mobile Phone, Samsung, Tech news, Tech news hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here