हाइलाइट्स

Apple पार्क हेडक्वार्टर में होगा आयोजन
इवेंट में मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट हो सकता है पेश
MacBook Air का 15-इंच वर्जन आ सकता है

नई दिल्ली. Apple ने सीमित मीडिया मेंबर्स के लिए ऑफिशियल इनवाइट जारी किया है. टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक इन मेंबर्स को WWDC 2023 कीनोट अटेंड करने के लिए इनवाइट किया गया है. इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में Apple पार्क हेडक्वार्टर में किया जाएगा. कीनोट की शुरुआत 5 जून 10 a.m. PDT / 1 p.m. EDT को होगी. साथ ही इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी.

ऐपल फैंस को इस कीनोट के दौरान कंपनी से ढेरों नई घोषणाओं की उम्मीद है. इस इवेंट में iOS, iPadOS, macOS, tvOS और watchOS के नए वर्जन पेश किए जा सकते हैं. साथ ही कई और घोषणाएं भी की जा सकती हैं.

WWDC 2023 के दौरान हो सकती हैं ये घोषणाएं

मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट:
इस साल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ऑग्मेंटेड रियलिटी हेडसेट पेश किया जा सकता है. इसका नाम Reality Pro हो सकता है और इसकी कीमत $3,000 (लगभग 2.48 लाख रुपये) हो सकती है.

iOS 17:
WWDC 2023 के दौरान ऐपल iOS 17 को पेश कर सकता है. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि ऐपल एक जर्नलिंग ऐप ला सकता है. साथ ही हेल्थ ऐप में मूड ट्रैकर को शामिल कर सकता है. साथ ही ऐपल म्यूजिक के लिए भी नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Wi-Fi में नहीं आ रही स्पीड? डोंट वरी! ये जुगाड़ कर देंगे रोज-रोज की दिक्कत खत्म!

MacBook Air:
पहली बार ऐसा हो सकता है कि ऐपल अपनी Macbook Air सीरीज का एक 15-इंच वर्जन अनाउंस करे. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Macbook Air 15-इंच में M2 चिपसेट और 14-इंच MacBook Pro वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है.

iPadOS17, macOS17, watchOS 10:
उम्मीद है कि ऐपल iPadOS 17, macOS17, tvOS और watchOS 10 की भी घोषणा कर सकता है. लेकिन, इन नए OS वर्जन में क्या फीचर्स मिलेंगे. इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Tags: Apple, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here