Home Business सोने की कीमतों में आज हो गया तगड़ा बदलाव, जानिए उछलकर कहां पहुंच गए दाम

सोने की कीमतों में आज हो गया तगड़ा बदलाव, जानिए उछलकर कहां पहुंच गए दाम

0
सोने की कीमतों में आज हो गया तगड़ा बदलाव, जानिए उछलकर कहां पहुंच गए दाम
सोने की कीमत 63600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची- India TV Paisa
Photo:FILE सोने की कीमत 63600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची

सोने की कीमत में आज फिर एकबार तेजी दिखाई दे रही है। विदेशी बाजारों में आई तेजी के असर के चलते भारतीय सराफा बाजारों में सोने के दाम आज 63500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी पार निकल गए। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी आज 540 रुपये प्रति किलो की तेजी दिखाई दी और इसकी कीमतें 73000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई हैं। 

63600 रुपये का हुआ 24 कैरेट सोना 

वैश्चिक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 540 रुपये की तेजी के साथ 73,140 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

विदेशी बाजार में भी 2000 डॉलर पर सोना 

विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,974 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 23.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।’’ 

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 29 रुपये की गिरावट के साथ 60,168 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 377 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,168 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 7,927 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। 

Latest Business News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here