उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बड़ा हादसा टल गया। फतेहपुर में कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी की बोगी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना थरियांव क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन की है। आनन-फानन में फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया। इसके बाद रेलवे समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मालगाड़ी में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची हस्वा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।