बेटी दिवस पर बेटी सुरक्षा दल दिल्ली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा जी के निर्देश पर सम्पूर्ण भारत मे बेटी दिवस मनाने के निर्देश के तहत । दिल्ली में प्रदेश प्रभारी नरेश कुमार जी व बेटी सुरक्षा दल की प्रदेश अध्यक्ष नीतू सिंघल जी के नेतृत्व में कोरल बैंकट होल कीर्ति नगर दिल्ली में 51 मेधावी छात्राओं का जिन्होंने 90 प्रतिशत अंक के ऊपर प्राप्त किये है उनको मैडल व प्रमाण पत्र दे कर बेटियों को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेटी सुरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारणी डॉ एस के शर्मा उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में बेटी सुरक्षा दल के इस कार्यक्रम दिल्ली प्रदेश के कई बड़े दिग्गज नेता अभिनेता समाजसेवी समाजसेविका व कई निगम पार्षद ,मॉडल, चिकित्सक, शिक्षक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित बेटी सुरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारणी डॉ एस के शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधि पूर्वक शुभारंभ किया व उन्होंने कहा कि बेटी सुरक्षा दल बनाने का उद्देश्य है कि देश मे बेटियों को सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारंटी क़ानून मिले व बेटियो को सुरक्षा गारंटी कार्ड सरकार उपलब्ध कराए ताकि देश की बेटियां देश मे सुरक्षित रहे ।
इस कार्यक्रम में शामिल रहे बेटी सुरक्षा दल के दिल्ली प्रदेश प्रभारी
नरेश कुमार जी ने कहा कि दिल्ली प्रदेश में बेटी सुरक्षा दल से जुड़कर अगर में ओर मेरी पूरी टीम एक भी बेटी को बचाने में कामयाब रहे तो हमारा ये जीवन सार्थक होगा ।
बेटी सुरक्षा दल की प्रदेश अध्यक्ष नीतू सिंघल ने कहा कि बेटी सुरक्षा दल दिल्ली में बेटियो की रक्षा के साथ साथ बेटियों को एजुकेशन दिलाएगी व बेटियों को मजबूत करने के लिए सम्पूर्ण दिल्ली में जन जागरूकता अभियान चला कर दिल्ली में बेटियों को मजबूत करने का काम करेगी बेटियों को बेटी सुरक्षा दल द्वारा फ्री सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिग व बेटियों को स्वालंभी बनाने के लिए सिलाई, कड़ाई,मेहंदी, डिजाइन,आदि ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि बेटियां बोझ ना लगे । इस कार्यक्रम में बेटी सुरक्षा दल की हरियाणा प्रदेश की ब्रेंड अम्बेसडर डॉ पूनम वीरेन ने कहा कि बेटी सुरक्षा दल के इस कार्यक्रम की जितनी भी प्रसंशा की जाए कम है । में ओर मेरी पूरी टीम सम्पूर्ण भारत मे बेटियो के लिए काम करेंगे ।
बेटी सुरक्षा दल की दिल्ली से ब्रेंड अम्बेसडर मोनिका काण्डपाल ने कहा बेटियां अब कमजोर नही बस जरूरत है तो इनको बचाने की हम सब इस ओर जागरूक होकर हम बेटी बचाने में कामयाब होंगे । बेटी सुरक्षा दल की उत्तर प्रदेश की ब्रेंड अम्बेसडर आकांक्षा गुप्ता ने कहा कि बेटियों के लिए देश मे सुरक्षा व्यवस्था व शिक्षा जरूरी है इसको सरकार जल्द कानून बना कर बेटियों को फ्री शिक्षा, सुरक्षा, चिकित्सा, गारंटी कार्ड प्रवाइड कराए । ताकि देश मे सुरक्षित हो सके । में ओर मेरी पूरी टीम उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का काम करूंगी व बेटियों को सुरक्षित करूंगी ।
बेटी सुरक्षा दल की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष शीलू त्यागी ने कहा कि देश को जरूरत है बेटियों को सम्मान देने की आज दिल्ली में इस कार्यक्रम में मेधावी बेटियों को सम्मानित करना गौरव की बात है । हम धन्य है जो हमे बेटियो का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
बेटी देश का गौरव है इस को संभालने के साथ साथ इन को बचाने का कर्तव्य भी हमारा ही बनता है ।
इस कार्यक्रम में सामाजिक व मीडिया, राजनीतिक , महान व्यक्तिओ का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
संजय आनंद ,नरेश कुमार,डॉ सुनील वशिष्ठ, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ जुबैर त्यागी,राष्ट्रीय प्रमुख सचिव डॉ राजाराम,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष परमप्रीत कोर,उपाध्यक्ष उत्तराखंड बेटी सुरक्षा दल शुखजिंदर कोर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आर के शर्मा,राष्ट्रीय सचिव डॉ फ़हीम खान, डॉ वाई के राठौड़,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आर के वर्मा , मंडल अध्यक्ष मेरठ शाजिद भाई, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक डॉ जमील खान ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंह राष्ट्रीय महा सचिव सर्वेश गुप्ता प्रदेश सचिव उत्तराखंड ,शीलू त्यागी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड, प्रताप कुमार प्रदेश सचिव दिल्ली, दीपिका जी
राजकुमार जैन दिल्ली संग़ठन सचिव डॉ राकेश वाही प्रदेश सचिव,सिमा द्विवेदी प्रदेश संगठन मंत्री अनुभव गर्ग प्रदेश सचिव ,विजय सिंह, स्पेशल गेस्ट सुभाष यादव जी संजय मित्तल व परमानंद जी उपस्थित रहे ।