Home Baghpat बागपत : 59 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क, कुख्यात सुनील राठी के बाद हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

बागपत : 59 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क, कुख्यात सुनील राठी के बाद हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

0

बागपत : सीओ बड़ौत आलोक कुमार के नेतृत्व छपरौली रमाला और दोघट थाने की पुलिस गुरुवार को किरठल के आवास पर पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने कुर्की की कार्रवाई का विरोध करते हुए नाराजगी जताई। पुलिस ने मकान सहित अन्य समान सील किया है।

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में कुख्यात सुनील राठी के बाद रमाला थाना के हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन की टीम ने गुरुवार सुबह किरठल के रमाला टांडा रोड स्थित मकान पर कुर्की की कार्रवाई की। किरठल की करीब 59 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है।

ये हुई कुर्की
पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के पालन में कुख्यात गैंग सरगना धर्मेन्द्र किरठल के द्वारा अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी गांव किरठल थाना रमाला में स्थित करीब 59 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किया गया है। कुर्क की गयी संपत्ति के अन्तर्गत कुख्यात गैंग सरगना धर्मेन्द्र किरठल द्वारा अपराधिक कृत्यों से पैतृक गांव किरठल में अर्जित संपत्ति इस प्रकार है। (1) क्षेत्रफल 213.52 वर्ग मीटर में निर्माण कराया गया। दो मंजिला मकान जिसका पच्चीस वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया है, इसकी अनुमानित कीमत 9.99 लाख रुपये बताई गई। (2) क्षेत्रफल 353.62 वर्ग मीटर में निर्मित दो मंजिला मकान बनाया गया। इसकी अनुमानित लागत 27.97 लाख रुपये है। (3) क्षेत्रफल 242.12 वर्ग मीटर में निर्मित दो मंजिला मकान जिसकी अनुमानित लागत 20.43 लाख रुपये है। (4) क्षेत्रफल 07.00 वर्ग मीटर में निर्मित एक ममटी बनायी गयी, जिसकी अनुमानित लागत 00.63 लाख रुपये है।

सीबीआई की जांच में हुआ था बड़ा खुलासा, बसपा एमएलसी महमूद अली समेत कई के खुलेंगे गहरे राज : पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र के खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। जिले में इससे पहले कुख्यात सुनील राठी के घर की कुर्की हो चुकी है।

ये संपत्ति की गई थी राठी की संपत्ति कुर्क : डीएम शकुंतला गौतम की कोर्ट ने कुख्यात सुनील राठी पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। सुनील राठी के गांव टीकरी में 72 लाख रुपये कीमत के करीब 231 वर्ग मीटर में बने तीन मंजिला मकान, 11.50 लाख रुपये कीमत के 137 वर्ग मीटर में बने एक मंजिला मकान, नौ लाख रुपये कीमत के 155 वर्ग मीटर में बने मकान व सुनील राठी की पत्नी दीपांजलि की 27 लाख रुपये कीमत की फॉर्च्यूनर कार को कुर्क किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here