बागपत चैकिंग के दौरान ढिकाना-कोताना मार्ग पर आम के बाग के पास बाद मुठभेढ़ 03 वांछित अभियुक्तगण 1-कपिल वर्मा पुत्र कुशल पाल निवासी कोताना रोड़ थाना बड़ौत जनपद बागपत हाल निवासी ग्राम सैनी थाना इंचैली जनपद मेरठ, 2-रविन्द्र कश्यप पुत्र शिवचरण कश्यप निवासी ग्राम मलकपुर लोयन पट्टी नवादा थाना बड़ौत जनपद बागपत व 3-सावेज पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला पठानकोट कस्बा व थाना बड़ौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेढ़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से अभियुक्तगण कपिल वर्मा व रविन्द्र कश्यप उपरोक्त पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कपिल वर्मा व रविन्द्र कश्यप उपरोक्त कल दिनांक 05.11.2020 को सिराजुद्दीन पुत्र मईनुद्दीन निवासी पुरलिया थाना सरधना जनपद मेरठ की गोली मारकर घायल करने की वारदात में शामिल थे। अभियुक्त कपिल वर्मा उपरोक्त हत्या व लूट के लगभग 09 मुकदमों में जनपद बागपत से वांछित चल रहा था। शेष अभियुक्तगण 02-02 मुकदमों में वांछित चल रहे थे।

अंकित कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *