जनपद कोतवाली बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे चार जिंदा कारतूस चार खोखे व i10 कार सहित अवैध शराब की 18 पेटियां बरामद की है।शराब तस्कर अन्य राज्यों से शराब खरीद कर आसपास के जिलों एवं इलाकों में सप्लाई किया करते थे। जिला बागपत पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम त्योहारों के मद्देनजर संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।पुलिस ने i10 कार सवार लोगों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बैरियर को तोड़ कार सवार बदमाश वहां से भाग निकले।कार सवार लोगो की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी।कोतवाली बागपत के नेथला मोड़ पर पुलिस एवं एसओजी विभाग की टीम को कार सवार बदमाशो की सूचना मिली थी पुलिस को देख बदमाश गाड़ी लेकर खेत की तरफ दौड़े जहा बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए।पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर बदमाशो के कब्जे से दो तमंचे चार जिंदा कारतूस 4 खोखे एक आई 10 कार व गाड़ी में रखी अवैध शराब की 18 पेटी बरामद करने का दावा किया।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए एक बदमाश के तार बवाना गैंग से जुड़े है।जो गैंग के सक्रिय सदस्य है।पुलिस के अनुसार बदमाश अन्य राज्यों से शराब की तस्करी कर अन्य जिले एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई किया करते थे।पुलिस ने दो बदमाश यूसुफ और फिरोज को गिरफ्तार किया है।पुलिस बदमाशों की कुंडलियां खंगालने में जुटी है।