पंचायत चुनाव को लेकर नेताओं की चौसर पर पुलिस ने सुरक्षा की गोटियां फिट करनी शुरू कर दी हैं। चुनाव को लेकर बरेली जोन के 13572 हिस्ट्रीशीटरों से बवाल की आशंका है। इसको लेकर एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने जिलों मे हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करायें। हिस्ट्रीशीटर जेल में, जेल से बाहर हैं। क्या कर रहे हैं। पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों से उनके कनेक्शन खंगालने को कहा है। जिससे कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराया जा सके।

पंचायत चुनाव को जीतने के लिए राजनीतिक दल और उससे जुड़े लोग सभी तरीके के हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ लोगों ने गुंडे माफियाओं के जरिये भी लोगों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। गांवों में अपने बीडीसी और प्रधानी को निर्विरोध कराने के लिये अभी से माहौल बना रहे हैं। इसके अलावा वोटरों को लुभाने को शराब का सहारा लिया जा रहा है। हिस्ट्रीशीटर स्थानीय चुनाव में डराने धमकाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसको लेकर एडीजी ने सभी हिस्ट्रीशीटर का पंचायत चुनाव की दृष्टि से नजर रखने के निर्देश दिये थे। पुलिस हिस्ट्रीशीटर व उनसे जुड़े अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है। बरेली में 2715 बदायूं में 2070 पीलीभीत में 1074, शाहजहांपुर में 1407, मुरादाबाद में 1480, बिजनौर में 1846, रामपुर में 1256 और संभल में 1063 हिस्ट्रीशीटर हैं। सभी को थाने बुलाने और उनकी हाजिरी लेने के निर्देश दिये हैं।

हिस्ट्रीशीटरों में सबसे ज्यादा बरेली में 2715 हैं। सबसे कम हिस्ट्रीशीटर अमरोहा में 661 हैं। इसके बाद बदायूं और फिर बिजनौर हिस्ट्रीशीटर के मामले में टाप थ्री पर है। बरेली में चार जिले जबकि मुरादाबाद मंडल में पांच जिले हैं। इसके बावजूद बरेली रेंज में हिस्ट्रीशीटर ज्यादा हैं।

बरेली जिले में दरोगा इंस्पेक्टर सिपाही से लेकर करीब पांच हजारा पुलिस बल है। जिले में 2715 हिस्ट्रीशीटर हैं। फील्ड में ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों से ज्यादा जिले में हिस्ट्रीशीटर हैं। आधे से ज्यादा पुलिस वाले अधिकारियों, थाने, पुलिस लाइन, जनप्रतिनिधियों व अन्य प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में लगे हैं। एसएसपी ने अपराधी किस्म के लोगों और हिस्ट्रीशीटरों का थानों पर बुलाकर उनसे बवान करने की शपथ दिलाने को भी थाना पुलिस को कहा है।  अविनाश चंद्र, एडीजी जोन कहते हैैं कि जोन भर में हिस्ट्रीशीटरों का पता लगाया जा रहा है। पंचायत चुनाव की दृष्टि से उन पर नजर रखी जा रही है। चुनाव को निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से कराने की तैयारी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here