मुरादनगर पुलिस ने पटेटो चिप्स के 430 कार्टून से लदे कंटेनर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कंटेनर में लदे माल की कीमत बीस लाख रुपए बताई जा रही है।आरोपी ने घटना को अंजाम देने से 3 दिन पहले ही फर्जी नाम बदलकर कंपनी मे ड्राइवर की नौकरी प्राप्त की थी।पुलिस की टीम कई दिनों से आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक संजीव कुमार पुत्र रोहतास ने 10 दिन पूर्व ड्राइवर सहित कंटेनर गायब होने की जानकारी पुलिस को दी थी। जो कंटेनर काशी काशीपुर से फरीदाबाद जाना था।ड्राइवर सहित कंटेनर गायब होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया।एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर तेजतर्रार एक पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित टीम में मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार उप निरीक्षक विपिन कुमार उप निरीक्षक अनुराग सहित पुलिस टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जुट गई।पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात एक कर दी। आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई।पुलिस टीम ने दुहाई पेरिफेरल के पास से आरोपित को कंटेनर से लदे माल के साथ गिरफ्तार कर राहत की सास ली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम सरोज पुत्र सूरज निवासी गांव शाहबाजपुर थाना पचदेवरा जिला हरदोई बताया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया मनोज नामक एक व्यक्ति की छाया प्रति लेकर ट्रांसपोर्ट में नौकरी की थी।और तीन दिन बाद ही घटना के बाद कंटेनर को माल सहित अपने घर ले गया था।जहां उसको छुपा कर रख दिया गया था।आरोपित कंटेनर सहित माल को बेचने की फिराक में था।जहां पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कंटेनर सहित आरोपी को 2000000 रुपए के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here