Home Agra News Agra : अवैध शराब बिकने का खुलासा होने के बाद 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Agra : अवैध शराब बिकने का खुलासा होने के बाद 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

0
आगरा के एत्मादपुर कस्बे में धड़ल्ले से अवैध शराब बिकने की खबर प्रकाशित होने के बाद एसएसपी आगरा ने चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

आगरा जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में अवैध शराब के सेवन से तीन मौतों के आरोप गलत साबित होने के बाद भी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कराने वाले कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। अवैध शराब बिक्री की बात सच साबित होने पर एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने छलेसर चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके बाद सोमवार को इस सर्किल के खंदौली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तीन दिन पूर्व थाना एत्मादपुर कस्बे में 24 घण्टे में तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों ने छलेसर चौकी अंतर्गत गांव गढ़ी गज्जू में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा अवैध रूप से हरियाणा की शराब में मिलावट कर बेचने का आरोप लगाया था। परिजनों ने जहरीली शराब के सेवन के बाद मौत होने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम में दो की मौत हार्ट अटैक व एक के फेफड़े खराब होने के कारण मौत होना सामने आया था।

इसके बाद भी एसएसपी ने मामले की जांच कराई और सामने आया कि इलाके में अवैध शराब बेची जा रही थी। चौकी इंचार्ज ने ना अधिकारियों को अवगत कराया और ना ही खुद कोई कार्यवाही की। जांच के बाद एसएसपी आगरा ने छलेसर चौकी इंचार्ज गौरव वर्मा,कांस्टेबल सुमित और संदीप को लाइन हाजिर कर दिया।

नहीं रुक रहे एत्मादपुर सर्किल में अवैध काम
सूत्रों की माने तो एत्मादपुर सर्किल इस समय अवैध धंधों की पनाहगाह बन गया है। शहरी क्षेत्रों में कार्रवाई के बाद ज्यादातर अवैध धंधे करने वालों ने अब एत्मादपुर, बरहन और खंदौली क्षेत्र में अपने ठिकाने बना लिए हैं।बीते दिनों नकली सीमेंट फैक्ट्री, अवैध मिलावटी पेट्रोल की बिक्री, नकली खाद्य पदार्थ की फैक्ट्री, ऑक्सीजन के सिलेंडरों से अवैध रूप से कांच का सामान बनाने के मामले सामने आए हैं।

रिपोर्टर :- रमनेश कुमार एत्मादपुर (आगरा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here