–मस्जिदों के बाहर पुलिस बल रहा तैनात, खुफिया विभाग ने भी रखी निगरानी
मोदीनगर संभल जिले में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को मोदीनगर में भी अलर्ट रहा। जुमे की नमाज पर पुलिस बल मस्जिदों के बाहर तैनात रहा। खुफिया विभाग ने भी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में निगरानी रही। हालांकि, कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। शांतिपूर्ण तरीके से नमाज हुई। पुलिस अधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। कुछ दिन पहले ही संभल जिले में हिंसा हुई थी। ऐसे में हिंसा की चिंगारी आसपास के जिलों तक ना पहुंचे। इसलिए शुक्रवार को जुमे की नमाज पर पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित था। गाजियाबाद पुलिस भी सुबह से अलर्ट दिखी। देहात जोन के मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी व भोजपुर क्षेत्र की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय भी टीम के साथ मस्जिदों पर पहुंचे। मातहतों काे जरूरी दिशा-निर्देश दिये। भोजपुर के कलछीना, फरीदनगर, नहाली, त्योड़ी व मोदीनगर में बेगमाबाद और विजयनगर में पुलिस का मुख्य फोकस रहा। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को पुलिस अलर्ट मोड पर रही। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से नमाज हुई। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।