थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन संस्था के डालीबाग सभागार में प्रख्यात कलाकार ट्विंकल कपूर ने एसोसिएशन द्वारा कोरोना काल में भी रंगकर्मीयो की गई मदद की सराहना करते हुए एसोसिएशन को रू 5 लाख की आर्थिक मदद की है।
थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.विपिन अग्निहोत्री एवं सचिव दबीर सिद्दीकी ने कहा कि देश की उन्नत संस्कृति को देश-विदेश में प्रसारित करने और जन-जागृति की दिशा में रंगकमी अहम भूमिका अदा करता है, परंतु “रंगकर्म को क्वारंटाइन” कर प्रदेश सरकार की अनीति के कारण प्रदेश भर के रंगकर्म पोषित कलाकार उपेक्षित हैं। रंगकर्म के कलाकारों को सरकारी संरक्षण नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार की अनीति के कारण ही ऑडिटोरियम भी बंद पड़े हैं। ऑडिटोरियम के प्रति सरकार आंखें मूंद कर पड़ी है
रंगकर्म का कलाकार स्वभाव से स्वाभिमानी होता है इसलिए वह अपनी आवश्यकताओं को जगजाहिर नहीं कर पा रहा है। इसलिए बीते सात महीनों में वह परिवार से ही नहीं मन से भी टूट गया है। ऐसे में प्रख्यात कलाकार ट्विंकल कपूर स्वयं आगे आई हैं और उन्होंने पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की है हमारी एसोसिएशन उनका अभार व्यक्त करता हैI
इस अवसर पर प्रख्यात कलाकार ट्विंकल कपूर ने कहा कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा और उन्होंने आम जन से भी अपील किया कि यथा संभव जरूरतमंद कलाकारों की मदद करें।
इस अवसर पर थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की यूथ विंग की अध्यक्ष रीमा पासवान भी मौजूद रहीI