Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

गढ़मुक्तेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गुरुवार की देर रात को रोडवेज बस और टैंकर की भिड़ंत में बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए, वहीं कैंटर चालक की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार एक महिला की भी मौत हुई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गंभीर रूप से घायल पांच घायलों को मेरठ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार रोहिलखंड डिपो रोडवेज बस दिल्ली से चलकर मुरादाबाद की तरफ जा रही थी, जैसे ही चालक ने बस को टोल प्लाजा पर किया तो अचानक बस अनियंत्रित होकर हाईवे की दूसरी तरफ पहुंच गई। उसी वक्त मुरादाबाद की तरफ से आ रहे कैंटर की रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई, जिसमें कैंटर चालक और बस में सवार ही एक महिला यात्री की मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार करीब 20 यात्री भी घायल हो गए। इतनी ही देर में हादसे में घायल हुए यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स एवं डीएम अनुज सिंह एसपी दीपक भूकर ने घटना का जायजा लिया इस बीच पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस मे फंसे घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने कैंटर चालक समेत महिला मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करीब एक घंटे तक पुलिस हादसे में घायलों को उपचार दिलाने के लिए मशक्कत करती दिखाई दी। सीओ पवन कुमार ने बताया कि हादसे में महिला समेत कैंटर चालक की मौत हुई है। जिनकी शिनाख्त के लिए पुलिस प्रशासन के प्रयास में जुटे हैं जल्द ही दोनों मृतकों की शिनाख्त हो जाएगी इसके अलावा भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here